राष्ट्रीय जनसम्पर्क दिवस पर प्रोफेशनल्स को हार्दिक बधाई और अभिनन्दन

www.daylife.page 

जयपुर। पीआरएसआई जयपुर चैप्टर द्वारा सोमवार 21 अप्रेल 2025 को राष्ट्रीय जनसम्पर्क दिवस और सम्मान समारोह गरिमामय भव्यता के साथ आयोजित  किया गया जिसमें सभी साथियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर देवस्वरूप, विशिष्ट अतिथि अजय डाटा और विषय प्रवर्तक गोविन्द पारीक द्वारा" आर्टिफिशयल इन्टेलीजेन्स की उपयोगिता, चुनौतीयां और जनसम्पर्क " विषय पर सारगर्भित उद्बोधन में दी गई उपयोगी जानकारी से उपस्थित जन  लाभान्वित  हुए। जनसम्पर्क और जनसंचार क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राज्य उपभोक्ता आयोग के पूर्व सदस्य व सूचना व जनसंपर्क विभाग के पूर्व उपनिदेशक रामफूल गुर्जर सहित अन्य सभी सम्मानित व्यक्तियों को व अध्यक्ष वीरेन्द्र पारिक, सचिव मनीष हुजा व उपाध्यक्ष कवीता जोशी ने पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया।