मानवता पर हमला: पहलगाम आतंकी घटना की कड़ी निंदा

www.daylife.page 

जयपुर। कल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना न केवल निर्दोष लोगों पर एक क्रूर हमला है, बल्कि यह सम्पूर्ण मानवता पर किया गया एक कायराना हमला है। इस नृशंस घटना में जिन मासूम नागरिकों की जान गई, हम उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।

हम इस बर्बर कृत्य की कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि इस हमले के दोषियों को अविलंब चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसी घटनाएं देश की एकता, शांति और सामाजिक सौहार्द को चोट पहुँचाने का प्रयास हैं, जिन्हें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

हम सभी संगठनों की ओर से आम जनता से अपील करते हैं कि वे शांति बनाए रखें और एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध खड़े रहें। जिसके लिए संयुक्त हस्ताक्षर निम्न लोगों ने किये : नरेंद्र आचार्य – राज्य सचिव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI), सवाई सिंह – अध्यक्ष, समग्र सेवा संघ, बसंत हरियाणा – महासचिव, राजस्थान नागरिक मंच, नाज़िमुद्दीन – प्रदेश अध्यक्ष, जमाअते इस्लामी हिन्द, मुज़म्मिल रिज़वी – महासचिव, एशोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (APCR), पप्पू कुरैशी – अध्यक्ष, समाज सेवा दल, मोहम्मद फारुख – उपाध्यक्ष, डॉ. राममनोहर लोहिया विचार संस्थान प्रमुख रहे।