जयपुर। सिटी पार्क मानसरोवर में मरुधर माथुर समाज द्वारा निःशुल्क परिंडे वितरित किए गए। सचिव सुदेश रूप राय ने बताया कि एमएमएस भवन के मैनेजर सुरेश चौधरी के कर कमलों द्वारा परिंडे वितरित करने का कार्य शुरू किया गया। पार्क में घूमने आने वाले लोगों में पक्षियों के प्रति अपार प्रेम और उत्साह देखा गया और उन्होंने परिंडे लेने में काफी रुचि दिखाई। उन्होंने नियमित रूप से इनमें पानी भरने का आश्वासन दिया ताकि तपती धूप में पक्षियों की प्यास बुझाई जा सके। इस कार्य में कोषाध्यक्ष प्रमोद माथुर, पंकज, लखपत, राकेश, दिनेश, दीपक, अनुज, विजय, श्रीमती लीला, डाॅ विजय लक्ष्मी, डाॅ इंद्रा, कल्पना, किरण, प्रिंस, सुरेश आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
मरुधर माथुर समाज द्वारा सिटी पार्क में नि:शुल्क परिंडे वितरित
www.daylife.page