हजरत बुर्रहानुद्दीन चिश्ती का मेला गुदड़ी मेले के साथ सम्पन्न

www.daylife.page 

ताला (जयपुर)। ताला ग्राम पंचायत की ऊंची डूँगरी पर विराजमान हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक हजरत बुर्रहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला आलेह का पांच दिवसीय वार्षिक मेला 21 अप्रेल सोमवार को गुदड़ी मेले के साथ मे सम्पन्न हो गया!

ग्राम पंचायत ताला के सरपंच अमीर खान शेख़, हाजी अब्दुल शकूर खान शेख, पूर्व सरपंच फखरुद्दीन खान शेख, हाजी फखरुद्दीन टिकाई, हामिद खान नला वाला, पप्पू खान शेख नला वाला, निजाम खान शेख, गफ्फार खान टिकाई, सिराजुद्दीन खान शेख सामली गाड़ी आदि ने बताया कि 17 अप्रैल गुरुवार से शुरू होने वाले पांच दिवसीय सालाना मेले का आगाज दरगाह के बुलंद दरवाजे पर झंडे की रस्म के साथ हुआ था। 

दरगाह के खादिमान ने बताया कि 17 अप्रैल को पहाडग़ंज जयपुर व भीलवाड़ा से आने वाले जायरीनों का जत्था बाण गंगा नदी पुलिया पर शाम 5 बजे असर की नमाज़ अदा कर जुलूस के रूप में दरगाह पहुंचें इसके बाद वहां बुलंद दरवाजे पर झंडे की रस्म के साथ मेले का आगाज हुआ!उर्स की व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सतर्क थे। 

दरगाह के खादिमानो ने बताया कि 18 अप्रेल शुक्रवार को जुम्मे की नमाज पढ़ी गई रात्रि 9 बजे बाद शाम को मिलाद शरीफ तकरीर व राजस्थान की प्रसिद्द कव्वाल पार्टियों द्वारा महफ़िल ए शमा का आयोजन हुआ जिसमें सम्पूर्ण रात्रि तक बाबा की मान मनुहार की गई। 

इसी प्रकार 19 अप्रैल शनिवार को रंग बिरंगे कपड़ो में सज संवर कर विभिन्न वाहनों में सवार होकर बाबा के गीत गाते हुए हिन्दू मुस्लिम जायरीनों के जत्थे आएं इसके बाद चावल व दाल की किंदूरी बनाकर बाबा के पेश करें। 

ईशा की नमाज के बाद में मिलाद ए पाक हुई इसके बाद में रात्रि 11 बजे बाद में महफ़िल ए शमा हुई इसमे भारत देश की मशहूर कव्वाल पार्टियों द्वारा बाबा की मान मनुहार की गई। 

इसी प्रकार 20 अप्रेल रविवार को सुबह 11 बजे सामूहिक कव्वाल पार्टियों द्वारा कूल की रस्म की अदायगी हुई इसी के साथ मे शहरी मेला सम्पन हुआ! इसके बाद चद्दर गलेफ इत्र अगरबती फूल चढ़ाने की रस्म हुई इसी के साथ जात जडूले की रस्म की अदायगी हुई इसी प्रकार मंत्री से लेकर सन्तरी तक बाबा के दरबार मे हाजरी दी। 

सोमवार को गुदड़ी मेला भरा जिसमे हिन्दू मुस्लिम जायरिनों ने सालभर का सामान खरीदकर झूले का आनन्द लिया इसके बाद में सगाईया भी हुई!

सराहनीय कार्य करने वाले यूनानी चिकित्सको की टीम, पुलिस महकमे की पूरी टीम विद्युत विभाग की पूरी टीम पत्रकारों में पत्रकार जाफ़र लोहांनी पत्रकार मोहम्मद फरमान पठान मोहसिन खान बुन्दू लौहार सहित अन्य लोगो की दस्तारबंदी की गई!

मेले में भाजपा सांसद जयपुर ग्रामीण राव राजेन्द्र सिंह और जमवारामगढ़ विधायक महेन्द्र पाल मीणा की ओर से पूर्व सरपंच फकरुद्दीन शेख व जमील खान चोहान सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा के चादर चढ़ाई। 

जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष गोपाल मीणा, एएसपी ब्रजमोहन मीना, जमवारामगढ़ डिप्टी सुगन सिंह, साइबर सेल डिप्टी खलील अहमद, रायसर थानाधिकारी रघुवीर सिंह, चंदवाजी थानाधिकारी हीरालाल, ताला चौकी प्रभारी सतेन्द्र, ताला नायब तहसीलदार अमित कुमार, विद्युत निगम एईएन नरेन्द्र धाकड़, जेईएन सहित जनप्रतिनिधियों ने बाबा के दर पर चादर चढ़ाई।

हिन्दू समाज ने बढ़ाया भाईचारे का हाथ

ताला में दिखाई दी हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल हिन्दू समाज के लोगों ने मेले में शरबत और ठंडे पानी की प्याऊ लगाकर जायरीन की सेवा की। यह आपसी सौहार्द और हिन्दू-मुस्लिम एकता का अनूठा उदाहरण बना।

सोमवार को ताला सरपंच अमीर खान, पूर्व सरपंच अन्नू खान, कांग्रेस नेता एफ डी खान, अन्नू टिकाई, फकरुदीन टिकाई, हाजी लतीफ, हाजी इशाक, सिराजुद्दीन, पूर्व सरपंच फकरुद्दीन, अब्दुल इस्लाम सहित जनप्रतिनिधियों ने दरगाह शरीफ के आस्ताना पर चादर चढ़ाई। गुदड़ी के मेले के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग आपस में बच्चों के रिश्ते तय करते हैं। मेले के दौरान रायसर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह के नेतृत्व में चंदवाजी, आंधी, मनोहरपुर, जमवारामगढ़ सहित अन्य जयपुर ग्रामीण थानों के पुलिसकर्मी तैनात रहे।